How to start political career in India

 

So You Want to Become a Politician? This Is How!


पिछले ब्लॉग में हमारी चर्चा हुई थी कि कैसे आप बिना भाषण कला के या फिर बिना किसी राजनीतिक पृष्ठभूमि के भी राजनीति में सफल हो सकते हैं, पर हमारी यह चर्चा अधूरी रह जाएगी यदि एक विषय पर हम चर्चा न करें और यह विषय है, पोलिटिकल इंटेलिजेंस मतलब राजनीतिक बुद्धिमत्ता, आप यदि राजनीति में हैं और आपके पास कुछ नहीं है, मतलब न पैसा है, न अच्छा भाषण देने की कला है और न ही आप जनता के बीच लोकप्रिय हैं फिर भी आप सिर्फ पोलिटिकल इंटेलिजेंस के सहारे राजनीति में वो मुकाम हासिल कर सकते हो जिसकी उम्मीद लिए आप राजनीति में आते हैं और आज की राजनीति में तो कई लोग इसका इस्तेमाल कर पार्टी आलाकमान से नजदीकियाँ बढ़ाते हुए उनका सबसे भरोसेमंद बनकर बिना चुनाव लड़े सीधे राज्यसभा सांसद बन जाते हैं, तो यदि आपने पोलिटिकल इंटेलिजेंस के साथ राजनीति में 10 से 15 वर्षों तक काम कर लिया तो राज्यसभा सांसद तो एक साधारण सी बात है, मंत्री या मुख्यमंत्री की कुर्सी तक भी आप आसानी से पहुँच सकते हो और ऐसा नहीं है कि राजनीति के लिए यह कोई नई बात है, आधुनिक राजनीति में आप कई ऐसे मुख्यमंत्रियों को देख सकते हैं जिन्होंने पोलिटिकल इंटेलिजेंस के सहारे पार्टी और आलाकमान का भरोसेमंद बनकर राजनीतिक सीढियाँ चढ़ते हुए यह मुकाम हासिल किया है    

How to start political career in India

Your Career in Politics: This is How You Start

अब सवाल यह है कि पोलिटिकल इंटेलिजेंस क्या है और एक पॉलिटिकली इंटेलीजेंट व्यक्ति को कैसा होना चाहिए, दोस्तों पॉलिटिकली इंटेलीजेंट व्यक्ति एक ऐसे राजनीतिक संसार में प्रगति करता है जहाँ हर चीज राजनीतिक कौशल के इर्द-गिर्द घुमती है. वह अपने हावभाव, आँखों और चेहरे का स्वामी होता है, उसे ये पता होता है कि चाहे भीतर जितना भी गुस्सा पल रहा हो, हमेशा लोगों से मिलते समय सभ्यता दिखाओ क्यूंकि असभ्य बनकर दुश्मन बना लेना उतना ही बड़ा पागलपन है, जितना की अपने खुद के घर में आग लगा देना. एक पोलिटिकल इंटेलीजेंट व्यक्ति राजनीतिक रूप से खुद को संतुलित दिखाने के लिए कई कूटनीतियों का सहारा लेता है और ये कूटनीतियाँ न सिर्फ उसे राजनीति का महारथी बनाती हैं बल्कि उसके व्यक्तित्व को भी इतना भव्य बना देती हैं कि लोगों के बीच उसका प्रभाव दिन प्रतिदिन बढ़ता ही चला जाता है और फिर धीरे-धीरे राजनीतिक पार्टी के लिए वह इतना खास होता जाता है कि राजनीति के सभी प्रमुख पदों के लिए पार्टी आलाकमान की पहली पसंद बन जाता है, तो आइए चर्चा करते हैं पोलिटिकल इंटेलिजेंस की ऐसी कुछ खास कूटनीतियों पर जिनके सहारे आप भी बन सकते हैं राजनीति के बादशाह   


How to Get Into Politics

पहली कूटनीति- समानता के नियम से दूर रहें

राजनीति में हर व्यक्ति के साथ एक समान व्यवहार की आपकी सोच आपको मुश्किल में डाल सकती है और यह सोचना तो और भी गलत है कि आप सभी के साथ एक समान व्यवहार करके सभ्यता के नियमों का पालन कर रहे हैं क्यूंकि राजनीति की सीढ़ी चढ़ते समय आपका सामना कई मित्रों, विरोधियों और यहाँ तक कि मूर्खों से भी होगा इसलिए राजनीति में शक्ति हासिल करने का सर्वोच्च नियम यही है आप यह पहचाने कि कौन भेड़िया है और कौन भेड़, कौन लोमड़ी है और कौन खरगोश, यदि आप इस फर्क को आसानी से पहचान लेते हैं तो बिना किसी से अधिक संघर्ष किए आसानी से राजनीति में आगे बढ़ जायेंगे पर यदि आप अपने रास्ते में आनेवाले हर व्यक्ति से एक जैसा व्यवहार करेंगे या फिर एक जैसा संघर्ष करेंगे तो आपका पूरा राजनीतिक जीवन लोगों से संघर्ष करने में ही बीत जाएगा. इसलिए राजनीति में तेज़ी से आगे बढ़ने के लिए आपको हर व्यक्ति के हिसाब से बोलना और प्रतिक्रिया देना सीखना होगा और अपनी शैली को बार-बार बदलने का अभ्यास करना होगा. कुछ लोग कह सकते हैं कि यह तो झूठ बोलना या फिर अनैतिकता है पर यकीन मानिए कि यह झूठ बोलना नहीं है, यह तो अभिनय है और अभिनय ईश्वर द्वारा मानव को दिया गया एक ऐसा गुण होता है जो हर किसी के भीतर पाया जाता है बस जरुरत है कि आप इसे पहचाने और इसका बेहतर इस्तेमाल कर पायें

Kick-start your career as a politician

दूसरी कूटनीति- बड़े राजनेता से ज्यादा श्रेष्ठ न दिखें

राजनीति में आगे बढ़ने के लिए हम सभी को किसी बड़े राजनेता की जरुरत होती है जिसे आम भाषा में गॉडफादर भी कहते हैं. इसलिए हम किसी बड़े राजनेता के करीबी बनकर उनके साथ आगे बढ़ने की लगातार कोशिश करते रहते हैं पर यहाँ एक गलती जो अक्सर नये राजनेताओं से हो जाती है कि वे बड़े राजनेताओं के सामने तो उनकी तारीफों के पुल बांधते रहते हैं पर उनकी पीठ पीछे अन्य लोगों के सामने अपने ज्ञान का प्रदर्शन करने से नहीं चुकते और हमेशा यह जताने की कोशिश में लगे रहते हैं कि मेरे कारण ही उस बड़े राजनेता का हर काम बेहतर तरीके से हो पाता है, मैं नहीं रहता तो ना जाने क्या होता, आप ऐसी गलती कभी न करें, हमेशा बड़े राजनेता को खुद से ज्यादा बुद्धिमान नज़र आने दें और उन्हें ये जताते रहें कि आपको उनके मार्गदर्शन की कितनी जरुरत है, हो सकता है कि उनका हर महत्वपूर्ण काम आप कर रहे हों पर सबके सामने यही कहें कि आपने जो भी किया है उनके मार्गदर्शन में ही किया है.

और ये सोचने की तो भूल कभी न करें कि आज की राजनीति बदल गई है या बड़े राजनेता ज्यादा दयालु और बड़े दिलवाले हो गये हैं क्यूंकि ऊंचे पद पर बैठे लोगों के साथ सबसे बड़ी समस्या यह होती है कि वे हमेशा अपने पद पर सुरक्षित महसूस करना चाहते हैं, वो चाहे बुद्धि-विवेक हो या फिर कोई और गुण, हर मामले में वे अपने आसपास के लोगों से ज्यादा श्रेष्ठ और ज्यादा प्रतिभाशाली दिखना चाहते हैं, इसलिए भूल से भी यह भ्रम न पालें कि बड़े राजनेताओं के सामने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करके आप उनके करीबी और विश्वासपात्र बन जायेंगे, ये हो सकता है कि जब उस बड़े राजनेता को इस बात का पता चले कि आप उससे ज्यादा प्रतिभाशाली हैं तो वो सबके सामने आपके इन गुणों की तारीफ भी करें पर ये उसके राजनीति का एक हिस्सा होगा, आपको राजनीति का शिकार बनाने के लिए क्यूंकि इसके बाद जैसे ही उसे मौका मिलेगा वो आपसे कम प्रतिभाशाली व्यक्ति को आपकी जगह पर लाकर खड़ा कर देगा. इसलिए अपनी एक सीमा तय करें और इस बात का ध्यान रखें कि आपको अपनी प्रतिभा या गुणों को उतना ही प्रदर्शन करना है जितने की जरुरत हो  

और इन सब मामलों में अपने गुणों को छुपाना कमजोरी नहीं है बल्कि इससे आप और भी मजबूत होंगे और इसका लाभ आपको उस दिन समझ में आएगा जिसदिन आपके सामने राजनीतिक तरक्की के बड़े मौके आयेंगे और तब आपका ये गॉडफादर ही आपके काम आएगा. एक बात हमेशा याद रखना कि आसमान में एक समय में सिर्फ एक ही सूरज रह सकता है और आपका गॉडफादर एक सूरज है जो राजनीति के आसमान में चमक रहा है, इसलिए कभी भी सूरज की रौशनी में बाधा मत डालो, मतलब उसकी चमक से मुकाबला करने की कोशिश मत करो और इसे सीखने के लिए आसमान के तारों से बेहतर कोई उदाहरण नहीं हो सकता, क्या आपने कभी आसमान में चमकने वाले तारों पर गौर किया है, हो सकता है कि उसमे से कई तारे सूर्य के बराबर या सूर्य से भी ज्यादा बड़े और चमकदार हों लेकिन क्या सूर्य के चमकते समय वे नज़र आते हैं, नहीं ना, क्यूंकि उन्हें पता होता है कि शाम ढलने के बाद सूर्य उन्हें चमकने का मौका जरुर देगा, ठीक इसी तरह से आपका गॉडफादर भी आपको चमकने का मौका जरुर देगा बस आपको उसकी चमक में बाधा डालनेवाला बादल नहीं बनना है   

Start your political Career in India

तीसरी कूटनीति- समय संतुलन में माहिर बनें

इस कूटनीति को बड़े ध्यान से समझना क्यूंकि हो सकता है कि आपके वर्तमान राजनीतिक जीवन में आ रही कई परेशानियों का समाधान आपको यहीं से मिल जाए. दोस्तों हमारे पास तीन तरह के समय होते हैं जिनके साथ हम आगे बढ़ते हैं, पहला संघर्ष समय- यह एक ऐसा समय होता है जब हमारे जीवन में अधिकांश चीजें गलत या बुरी ही होती हैं, हम प्रयास करतें हैं कि हमें कोई तो रास्ता मिले ताकि हमारा राजनीतिक कैरियर आगे बढ़ पाये पर हमारे लाख प्रयास के बावजूद हमें कोई रास्ता नहीं मिल पाता, राजनीति में आनेवाले कई युवा इसी बुरे समय को नहीं झेल पाते और फिर या तो वे राजनीति छोड़ देते हैं या फिर राजनीति में आगे बढ़ने कि महत्वाकांक्षा छोड़ देते हैं पर जो लोग इस समय को झेल लेते हैं उनके जीवन में निश्चित ही दूसरा समय आता है जिसे “अवसर समय” कहा जाता है, यहाँ हमें खुद को साबित करने के लिए कई मौके मिलते हैं और उन मौकों का इस्तेमाल कर हम वर्तमान में जो राजनीतिक पद चाहते हैं उसे पूरी शक्ति लगाकर प्राप्त भी करते हैं पर इसके बाद ही हम कर जाते हैं एक बड़ी चुक और यह गलती हमसे तब होती है जब हमारा तीसरा समय शुरू होता है जिसे “समापन समय” कहते हैं, यह समय होता है जब आप अपने वर्तमान राजनीतिक पद का इस्तेमाल करते हुए अपने राजनीतिक सपनों को पूरा करें न कि उस पद को एन्जॉय करना शुरू कर दें, यह समय काफी महत्वपूर्ण होता है क्यूंकि इस पद का तबतक कोई फायदा नहीं होगा जबतक आप यह न जानते हों कि इस पद की शक्तियों का इस्तेमाल कर कैसे अपने मुख्य लक्ष्य तक पहुंचना है और वो बड़ा पद हासिल करना है जिसकी आकांक्षा लिए आप राजनीति में आते हैं  

दोस्तों पॉलिटिकली इंटेलीजेंट व्यक्ति समय की शक्ति को पहचानते हैं, वे कभी जल्दबाजी में नहीं दिखते हैं, जल्दबाजी से ऐसा लगता है जैसे आपका खुद पर और समय पर नियंत्रण नहीं है, इसलिए हमेशा धैर्यवान नज़र आयें, जैसे आपको यह विश्वास हो कि आखिरकार आप ही सफल होंगे, समय की आत्मा को परखें और सही पल की तलाश करें, यह तय करें कि यदि अभी समय हमारे अनुकूल नहीं है तो मैं पीछे रहूँगा लेकिन अनुकूल समय आने पर पूरी शक्ति के साथ वार करने में कोई कसर नहीं छोडूँगा, इस तरह समय की नब्ज़ को पहचानते हुए राजनीतिक जीवन में आनेवाले हर अवसर की प्रतीक्षा करना और अवसर आने पर उसका बेहतर इस्तेमाल करना ही एक पॉलिटिकली इंटेलीजेंट व्यक्ति की पहचान होती है. आशा है कि इस लेख को पढ़कर आप पोलिटिकल इंटेलिजेंस की उन सूक्ष्म कूटनीतियों को समझ पाए होंगे जो राजनीतिक संसार में प्रगति करने के लिए बेहद आवश्यक भी है और आपकी जरुरत भी है, पोलिटिकल इंटेलिजेंस की और भी कई कूटनीतियों के साथ हमारा ब्लॉग लगातार आता रहेगा, इन कूटनीतियों को वीडियो के माध्यम से सीखने के लिए आप हमारे यूट्यूब चैनल PoliticswithPankaj पर भी जा सकते हैं                    

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ