How to Become a Politician (with Pictures) | How to Become a Successful Politician

 

ऐसे बनते हैं आम लोग बड़े पॉलिटिशियन


 

आज जिस रणनीति पर हमारी चर्चा होगी वो राजनीति की सबसे अहम् कड़ी है क्यूंकि इसके बिना आपको वो राजनीतिक तरक्की कभी नहीं मिल पायेगी जिसकी उम्मीद लिए आप राजनीति में आते हैं, और खासकर तब जब आप एक साधारण परिवार से आते हो, तो क्या है ये अहम् कड़ी, वही सवाल जो आपलोगों द्वारा लगातार पूछा जाता है कि बड़े राजनेताओं के करीबी कैसे बनें. आप चाहे जिस भी राजनीतिक पार्टी में काम करते हों जबतक उस पार्टी के बड़े राजनेताओं के साथ आपके संबंध मधुर नहीं होंगे तबतक राजनीतिक सफलता की सीढियाँ चढ़ना आपके लिए खासा मुश्किल रहेगा और बड़े राजनेताओं से मधुर संबंध कैसे बनाया जाए ये अपने आप में एक रणनीति हैं तो चलिए आज परत दर परत अनलॉक करते हैं राजनीति के इस जटिल रहस्य को और समझते हैं कि कैसे हम भी बन सकते हैं बड़े राजनेताओं के सबसे करीबी जिससे हमें राजनीति में मौके भी मिल सकें और तरक्की भी

How to Become a Successful Politician


So You Want to Become a Politician? This Is How!

 

बड़े राजनेताओं के करीबी बनने के लिए आज जिन तीन रणनीतियों की चर्चा होगी उसका इस्तेमाल आपको एकसाथ और काफी सावधानीपूर्वक करना है और याद रखना यहाँ मैं करीबी बनने की बात कर रहा हूँ पिट्ठू नहीं क्यूंकि करीबी बनने और पिट्ठू बनने में फर्क है और अक्सर राजनीति में आनेवाले लोग नेताओं के पिट्ठू बन जाते हैं और यह भ्रम पाल बैठते हैं कि वे उस राजनेता के करीबी हैं, याद रखना करीबी बनना मतलब वो राजनेता तुमपर निर्भर है और पिठ्ठू बनना मतलब तुम उसपर निर्भर हो, और यह अकाट्य सत्य है कि राजनीतिक तरक्की तुम्हें तभी मिल पायेगी जब बड़े राजनेता तुमपर निर्भर हों तो पहली रणनीति है कि चाहे तुम जिस राजनेता के करीबी बनना चाहते हो, देखो कि वो किस बात को लेकर सबसे ज्यादा चिंतित है, हो सकता है कि वो अपने राजनीतिक ओहदे को लेकर चिंतित हो या फिर किसी दुश्मन को लेकर चिंतित हो जिसे परास्त करने में तुम उसकी मदद कर सकते हो, उस राजनेता की चिंता कुछ भी हो सकती है बस तुम्हें उसकी उस प्रमुख चिंता को खोजकर निकालना है और फिर यहाँ तुम्हें लगानी है अपनी दूसरी रणनीति और क्या है वो दूसरी रणनीति

What skills do you need to be a politician?

उस राजनेता की सबसे बड़ी चिंता या यूँ कह लीजिए कि सबसे बड़ी जरुरत के साथ खुद को attach करो, बार बार उन्हें यह एहसास कराओ कि आप किस तरह से उनकी जरूरतों को पूरा कर सकते हो, और इसके लिए आपको अपनी जरुरत से ज्यादा उस राजनेता की जरुरत पर सोचना होगा, यहाँ एक बात की सावधानी जरुर रखना कि आपको सिर्फ उसकी जरुरत के साथ attach नहीं होना है बल्कि उसे ये एहसास भी कराना है कि आप दिनरात उसकी चिंताओं, उसकी जरूरतों के बारे में सोच रहे हो  और आपके साथ होने से उसे कितना लाभ होगा. हो सके तो इस लाभ को बढ़ा-चढ़ाकर जोर शोर से बताओ. एक बात याद रखो कि यदि तुम इस कला में पारंगत हो गये तो तुम्हारी राजनीतिक सफलता की कोई सीमा नहीं होगी क्यूंकि किसी इंसान के लिए उससे प्यारा कोई नहीं हो सकता जो उसके लाभ की बात करे. इसलिए राजनीति में यदि शक्ति हासिल करना है तो अपनी भावनाओं - अपने स्वार्थ के परदे को हटाकर तुम्हें सामनेवाले की तरह सोचना सीखना होगा, सामनेवाले की जरूरतों को भाँपना सीखना होगा क्यूंकि यही मनोविज्ञान हर मोड़ पर तुम्हारी राजनीतिक तरक्की की चाभी बन सकता है

How to become powerful person

अब आते हैं तीसरी रणनीति पर जो है आपको खोने का डर, आप जब किसी बड़े राजनेता के काम आकर उसके करीबी बनते हो तो कभी यह सोचना मत शुरू करो कि वह राजनेता आपपर निर्भर है तो लगातार आपसे प्रेम भी करता रहेगा. राजनीति में आपको बार-बार बड़े राजनेताओं की मदद लेनी पड़ेगी और यह मदद आप किसी के दिल में प्रेम के बजाय डर उत्पन्न करके ही ले सकते हैं- आपको खोने का डर, इसीलिए लोकप्रिय बनने से अच्छा है कि यह सुनिश्चित करो कि बड़े राजनेता आपपर निर्भर रहें और इस बात से डरें कि आपके चले जाने से उनके राजनीतिक जीवन में क्या-क्या बुरा हो सकता है और इस तरह की निर्भरता बनाए रखने के लिए आपको उस बड़े राजनेता की समस्याओं पर लगातार गंभीरता से काम करते रहना होगा और ये सारी चीजें करना काफी आसान भी है, यदि आप इसे पूरी रणनीति बनाकर करो और एकबार यदि आप इसे करने में सफल हो गये तो धीरे-धीरे आप उस बड़े राजनेता के विश्वसनीय भी बन जाओगे और उनके राजनीतिक ओहदे का लगातार आपको फ़ायदा भी मिलता रहेगा मतलब यह हुआ कि आप उनके काम आते रहेंगे और वो आपके काम आते रहेंगे और राजनीति में इससे बेहतर और कोई समीकरण हो भी नहीं सकता           

 

politics with pankaj


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ