राजनीति में सही शुरुआत कैसे करें | How to start political career in India

 पॉलिटिशियन कैसे बनें 


How to become political leader in India

अमेरिका के भूतपूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा ने एकबार कहा था कि मैं आज जो कुछ भी हूँ, सिर्फ अपने लर्निंग की वजह से हूँ, उन्होंने कहा था कि मैं आज भी प्रतिदिन राजनीति सीखता हूँ क्यूंकि मैं जानता हूँ कि इसके बिना न तो कोई व्यक्ति राजनीति के शिखर पर पहुँच सकता है और न ही अपने आप को उस शिखर पर बनाए रख सकता है, जरा सोच के देखो कि यदि दुनिया के सबसे ताकतवर इंसान के लिए पोलिटिकल लर्निंग इतना महत्व रखती है तो हम जैसे मध्यमवर्गीय या गरीब परिवार से आनेवाले लोग इसे इग्नोर क्यूँ करते हैं जबकि हमें ये भलीभांति पता होता है कि हमारे पास न तो कोई पोलिटिकल बैकग्राउंड है और न ही पैसों की ताकत जिसके सहारे हम राजनीतिक सीढियाँ चढ़ पाएंगे, जरा सोच के देखो कि जैसे बाकी क्षेत्रों में अपना कैरियर बनाने के लिए आप पढ़ते हैं-सीखते हैं-अभ्यास करते हैं, ठीक उसी तरह से पोलिटिकल कैरियर भी तो है पर यहाँ ऐसा हो नहीं पाता, यहाँ हम अपनी लर्निंग पर कभी फोकस ही नहीं करते क्यूंकि हमें पता ही नहीं होता कि क्या सीखना है और कैसे सीखना है, तो आपकी इसी समस्या का समाधान है हमारा यह पोलिटिकल ट्रेनिंग प्रोग्राम जहाँ हम हर राजनीतिक समीकरण पर खुल कर पुरे विस्तार से चर्चा करेंगे और समझेंगे पर्दे के पीछे के उस सच को जिसे हमसे अक्सर छिपाया जाता है  







सफल नेता कैसे बनें 

इस पोलिटिकल ट्रेनिंग प्रोग्राम के माध्यम से आपको बिलकुल जीरो से पोलिटिकल गाइडेंस दिया जाएगा जिसका मकसद होगा आपमें पोलिटिकल इंटेलिजेंस डेवेलप करना. पोलिटिकल इंटेलिजेंस एक ऐसा शब्द है जिसके बारे में काफी कम चर्चाएँ होती है, इतनी कम चर्चा कि यदि आप गूगल पर भी इसे सर्च करेंगे तो इसके काफी कम रिजल्ट आपके सामने आयेंगे, अब जरा सोच के देखो कि ऐसा क्यूँ है, क्यूंकि राजनीति में पहले से बैठे लोग कभी यह नहीं चाहते कि आप राजनीति में आयें और उनके बच्चों के लिए कोई समस्याएं पैदा करें इसलिए भारत में आजतक कोई ऐसा प्रयास ही नहीं किया गया या यूँ कह लीजिए कि कोई ऐसा संस्थान या फिर कोई ऐसा माध्यम ही नहीं बनाया गया जिससे साधारण परिवार से आनेवाले लोग भी राजनीतिक बारीकियों को समझ सकें मतलब पोलिटिकल इंटेलिजेंस सीख सकें. दोस्तों राजनीति इतनी साधारण नहीं होती जितनी दिखाई देती है क्यूंकि यहाँ पग-पग पर शह और मात का खेल चलता रहता है और ऐसे में यदि आपका दिमाग पॉलिटिकली इंटेलीजेंट नहीं होगा तो हर जगह आपको मात ही खानी पड़ेगी और आप राजनीति का हिस्सा बनने के बजाय राजनीति के शिकार बनकर रह जायेंगे

सफल राजनेता बनने की पूरी ट्रेनिंग - Click now

 

politics with pankaj


How to start Politics

इस ट्रेनिंग मोड्यूल में हमारी शुरुआत होगी युवाओं से और समझेंगे कि आखिर राजनीति में आनेवाले 99 प्रतिशत युवा कैसे राजनीति के शिकार बन जाते हैं या बना दिए जाते हैं और इसकी सबसे बड़ी वजह कैसे बनती है उनके भीतर पोलिटिकल इंटेलिजेंस का न होना, साथ ही साथ हम यह भी समझेंगे कि राजनीति में सही शुरुआत कैसे करें और कैसे पोलिटिकल इंटेलिजेंस का इस्तेमाल कर न सिर्फ हम राजनीति में तेजी से आगे बढ़ सकते हैं बल्कि लाइमलाइट में भी आ सकते हैं, लाइमलाइट में आना मतलब सबके आकर्षण का केंद्र बनकर पूरी राजनीति पर ऐसे छा जाना कि हर तरफ आपकी ही बातें हों और यह सब पोलिटिकल इंटेलिजेंस अर्थात कूटनीतियों को सीखे बगैर नहीं हो सकता, दोस्तों एक बार लाइमलाइट में आ जाने के बाद हमारी पहली प्राथमिकता होती है कि हम कैसे तेजी से पोलिटिकल पार्टी में आगे बढ़ें क्यूंकि सामान्य तरीके से राजनीति में काम करने वाले लोग राजनीति में कितना आगे बढ़ पाते हैं, ये आपसभी को भलीभांति पता है, इसलिए यहाँ हम इस्तेमाल करेंगे दो शानदार कूटनीतियों का, पहली है गॉडफादरनीति और दूसरी है दरबारनीति, पोलिटिकल इंटेलिजेंस के गर्भ से निकली ये दोनों ऐसी कूटनीतियाँ हैं जिसे सीखने के बाद आपका आत्मविश्वास सातवें आसमान पर होगा और राजनीति आपके लिए लगातार आसान बनती चली जाएगी     

Political Training in Hindi

इसके बाद हमारी चर्चा होगी राजनीति के सबसे अहम् बिन्दुओं पर जो आपके लिए हमेशा एक चिंता का विषय बनी रहती है जैसे राजनीति में हम अपने विरोधियों का सामना कैसे करें क्यूंकि थोड़ी सी राजनीतिक तरक्की मिली नहीं की हमारे विरोधी सामने आकर खड़े हो जाते हैं और इन्हें ठीक से हैंडल न कर पाने की वजह से हमारा पोलिटिकल कैरियर तबाह हो जाता है, इसके अलावा भी राजनीति में हमारे सामने कई बड़ी चुनौतियाँ होती हैं जैसे राजनीति में जातीय समीकरण को कैसे तोड़ें और यदि कुछ लोगों के लिए जातीय समीकरण चिंता का विषय नहीं भी हो, तो उनके लिए पैसा एक बड़ी चिंता बन जाती है क्यूंकि वे गरीब या मध्यमवर्गीय परिवार से आते हैं और ये सोचते हैं कि क्या बिना पैसों के राजनीति संभव है और यदि संभव है तो कैसे, दोस्तों इस ट्रेनिंग प्रोग्राम के माध्यम से इसके अलावा भी हम कुछ गंभीर सवालों पर चर्चा करेंगे, जैसे राजनीति में सोशल मीडिया का सही और असरदार इस्तेमाल कैसे करें या फिर राजनीति सीखने के लिए हमें कौन-कौन सी किताबें पढनी चाहिए, तो इन सब सवालों के साथ-साथ पॉलिटिक्स के कई अनसुलझे पहलुओं पर हम वृहत चर्चा करेंगे अपने पोलिटिकल ट्रेनिंग प्रोग्राम के माध्यम से जिसका नाम है जीरो टू पोलिटिकल हीरो
इस कोर्स को ज्वाइन करने के लिए नीचे दिए लिंक को ओपन करके Buy now
पर क्लिक करें  

 A Complete Political Training Course - Click here












एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ